पलामू, अगस्त 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पलामू जिला इकाई ने रविवार को नौडीहा बाजार में अंचल सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन के दौरान राजेन्द्र बैठा को अंचल सचिव, गिरजा राम, कामेश्वर सिंह एवं पप्पू पासवान को सहायक सचिव के रूप में चुना गया। साथ हीं गरीबा भूइंया, सतेन्द्र भूइंया, अनूप विश्वकर्मा , सरवन विश्वकर्मा अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। अंचल सम्मेलन को उदघाटन करते हुए जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि नौडीहा बाजार अंचल शुरू से पूर्व जमींदार परिवार एवं जमींदारों के शोषण का अड्डा रहा है। पूर्व जमींदार परिवार एवं दबंग लोग प्रशासनिक अधिकारियों के गंठजोड़ से गरीब मजदूर दलित आदिवासियों पर ज़ुल्म ढाह रहे हैं। नौडीहा बाजार अंचल कार्यालय बिचौलियों का अड्डा बना हुआ है। गरीबों...