मधेपुरा, दिसम्बर 22 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।मनरेगा का नाम बदलने व खाद की कालाबाजारी के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उदाकिशुनगंज नगर परिषद अंतर्गत रहटा चौक पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा के अंचल मंत्री डॉ प्रमोद कुमार सिंह और वरीय नेता मो. चांद ने किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि मनरेगा का नाम बदल और राज्य सरकार पर आर्थिक बोझ देकर केंद्र सरकार ने खेतिहर मजदूर और बेरोजगारों पर कुठाराघात किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि खाद की कालाबाजारी सरेआम हो रही है। 270 का यूरिया 400 से 500 रुपये प्रति बैग बिक रहा है। जबकि 1350 का डीएपी 1700 और 1800 रुपए में बिक रही है। भाकपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों का शोषण भाकपा बर्दाश्त नहीं करेगी। नेताओं ने समर्थन मूल्य पर धान ...