गाजीपुर, नवम्बर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और किसान सभा ब्लॉक इकाई सदर और मरदह की ओर से सुभाकरपुर में स्वास्थ्य केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एसीएमओ डॉ. मनोज कुमार सिंह को नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की व्यवस्था नियमित हो। अनुपस्थिति पर रोक लगाई जाय। प्रसव कराने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। नवजात बचों के देख रेख की व्यवस्था यही पर हो। जच्चा बच्चा को गाजीपुर रेफर न किया जाय। महामंत्री राजेंद्र यादव ने मांग किया कि जनरेटर होने के बावजूद इमरजेंसी में भी चालू नहीं किया जाता है। स्वास्थ्य केंद्र पर पैथलाजी की मुकम्मल व्यवस्था की जाय। चिकित्सक की लापरवाही से आरीपुर बस्ती के बच्ची की मौत हो गई। इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाय और मृतक के अभिभ...