गाजीपुर, फरवरी 11 -- गाजीपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटी बोगना के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों और खनन माफिया सहभागिता के विरोध में धरना दिया गया। इस दौरान रामचंद्र ने कहा कि खेतीहर मजदूर सहकारी लिमिटेड समिति बोगना के तहत 785 बीघा जमीन पर किसान, खेतिहर, मजदूर खेती करते हैं। इस जमीन पर माफिया जबरदस्ती जेसीबी और दर्जनों डंपर से मिट्टी की खुदाई करके मिट्टी बेच रहे थे। जिसकी शिकायत के बाद भी प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है। जब किसान की बात नहीं मानी गई तो भारती कम्युनिस्ट पार्टी और खेतिहर मजदूर के कार्यकर्ता से क्रमिक धरने पर बैठ गए। किसानों ने मांग किया कि समिति की बैठक तत्काल बुलाई जाए और समिति के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए। मनमाने तरीके से समिति के सचिव कार्य कर रहे हैं, अगर किसान मजदूर की मांग को नहीं माना गया तो आने वाले स...