रामगढ़, सितम्बर 29 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। भाकपा और एनटीपीसी मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने यूनियन कार्यालय में रविवार को शहीद भगत सिंह का जयंती मनाया। इसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद पतरातू और एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में भाकपा अचल सचिव सह एनटीपीसी मजदूरी यूनियन (एटक) के शाखा सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो और अन्य कार्यकर्ताओं की ओर से शहीद - ए - आजम भगत सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया। कार्यकर्ताओं ने शहीद - ए - आजम भगत सिंह अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद और भगत सिंह के सपनों का भारत बनाना है आदि नारे लगाए। साथ ही इस अवसर पर यूनियन ऑफिस से शहीद चौक पतरातू तक बाइक रैली निकाली। बाइक जुलूस का उद्देश्य युवाओं, मजदूरों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करना था। मौक...