बोकारो, अगस्त 12 -- कथारा, प्रतिनिधि। जारंगडीह स्थित सीपीआई कार्यालय में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी बोकारो जिला कमेटी की बैठक सोमवार को की गई। अध्यक्षता चंद्रशेखर झा ने की। प्रारंभ में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। लखनलाल महतो ने कहा कि भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी अनुशासित पार्टी है जो हमेशा मेहनतकश मजदूर, किसान व आमजन के हितों के लिए आंदोलनरत करती रही है। देश की केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की साजिश कर रही है जिसके खिलाफ पार्टी ने बराबर मुखर होकर आवाज उठाने का काम किया है। बैठक के दौरान जिला सम्मेलन की तिथि तय की गई। इसके पूर्व अंचल व नगर सम्मेलन करने की तिथि तय की गई जिसमे 17 अगस्त को बोकारो नगर अंचल कमेटी सम्मेलन, 18 अगस्त को बेरमो फुसरो अंचल कमेटी सम्मेलन व 19 अगस्त को जरीडीह अंचल कमेटी सम्मेलन आयोजित किया जाये...