चतरा, जून 30 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया मे भाकपा अंचल परिषद का 18वां सम्मेलन शिवदयाल साव एवं रामसागर सिंह कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में राजकीय पर्यवेक्षक अनिरुद्ध कुमार एंव ऑल इण्डिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। सम्मेलन कि शुरुआत जिला मंत्री कॉमरेड बनवारी साव के द्वारा झण्डोत्तोलन कर किया गया। झण्डा गान महाबीर रजक के द्वारा गाया गया। अंचल मंत्री गयानाथ पाण्डेय ने शोक सभा का प्रस्ताव पारित करवाते हुए, कॉमरेड अतुल कुमार अंजान और हजारीबाग के कॉमरेड नरेश कुमार सहित देश के शहीद जवानो आए लिए एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया गया। राजकीय पर्यवेक्षक कॉमरेड अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि आज से पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सिमरिया विधान सभा में काफी मजबूत हुआ करता था। लेकिन आज कि स्थिती में...