बेगुसराय, अगस्त 20 -- बलिया, एक संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद बलिया का 22वां सम्मेलन फतेहपुर गांव में बुधवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इंद्रदेव शाह के द्वारा झंडोत्तोलन के साथ हुई। अध्यक्षता मो. अख्तर, अनोज कुमार और बबलू पासवान ने संयुक्त रूप से की। शोक प्रस्ताव कृष्ण कुमार उर्फ डब्लू ने पेश किया। उद्घाटन भाषण राजेंद्र चौधरी के द्वारा किया गया। एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन के द्वारा आहूत रैली में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य की तरह कार्य कर रहा है। प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगा जाता है, लेकिन बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के संबंध में चुनाव आयोग के मुंह में दही जम चुका है। उन्होंने कहा कि वोटरों के अधिकार को छीनने की...