बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड की सनहा पश्चिम पंचायत में रविवार को भाकपा के अंचल परिषद की बैठक हुई। गोपाल पोद्दार की अध्यक्षता व अंचल प्रभारी प्रताप नारायण सिंह की देखरेख में आयोजित बैठक में अगामी 26 दिसंबर को पार्टी की ओर से आयोजित जननायक चंद्रशेखर जयंती कार्यक्रम, पार्टी के जिला सम्मेलन और पार्टी के नवीकरण व भर्ती अभियान को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। अंचल प्रभारी ने बताया कि पार्टी का जिला सम्मेलन इस वर्ष साहेबपुरकमाल अंचल में होना है। बैठक में भाकपा नेताओं ने स्वच्छता अभियान से जुड़े स्वच्छता कर्मियों व पर्यवेक्षकों की समस्याएं भी सुनी। साथ ही, आगामी 31 दिसंबर को स्वच्छता कर्मियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के समर्थन का ऐलान किया। पार्टी नेताओं ...