कोडरमा, नवम्बर 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। भाकपा अंचल कमेटी जयनगर की बैठक अंचल अध्यक्ष महेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अंचल मंत्री वीरेंद्र यादव ने पिछले कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य महादेव राम ने कहा कि प्रखंड में अंधेरगर्दी का माहौल है। जिला मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि मनरेगा योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताएँ हो रही हैं। बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया देवी ने कहा कि जमीन ऑनलाइन प्रक्रिया में कर्मचारी और सीआई की मनमानी से किसान परेशान हैं। उन्होंने घोषणा की कि इन्हीं जनसमस्याओं को लेकर 11 नवंबर को पेठियाबागी, जयनगर से एक जुलूस निकाला जाएगा, जो प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन में तब्दील होगा। इस दौरान बीडीओ से वार्ता कर समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी।

हिंदी हिन...