जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- जमशेदपुर। भाकपा माले के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं फायर ब्रांड नेता दिवंगत विनोद मिश्र की 27वीं पुण्यतिथि गुरुवार को गोलमुरी स्थित सिंहभूम जिला भोजपुरी साहित्य परिषद के सभागार में मनाई गई। माले कोल्हान प्रमंडल द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता संयोजक ओमप्रकाश सिंह ने की। उन्होंने कहा कि विनोद मिश्र आजीवन सामंती और साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष करते रहे तथा दलितों, आदिवासियों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी रहे। इस अवसर पर उमेश शाह, जेपी सिंह और लाखिन्द्र महतो ने भी विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...