बोकारो, नवम्बर 14 -- फुसरो, प्रतिनिधि। किसान, मजदूर, विस्थापित एवं बेरोजगार युवाओं के सवालों को लेकर गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेरमो अंचल परिषद की ओर से बेरमो प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया। पार्टी द्वारा राज्य नेतृत्व के आह्वान पर पूरे राज्य में 7 से 15 नवम्बर तक मनाये जा रहे आंदोलन सप्ताह के तहत प्रदर्शन के माध्यम से जन समस्याओं से संबंधित मांग पत्र समर्पित किया गया। अध्यक्षता जवाहर लाल यादव ने की। जबकि वक्ता के रूप में पार्टी नेता चन्द्रशेखर झा, आफताब आलम, सुजीत घोष, बृजकिशोर सिंह, मो शाहजहां, जिला मंत्री गणेश महतो, जानकी महतो, खेमलाल महतो, अमृत महतो, भीमसेन सिंह, असीम तिवारी, मो कमाल, ललन प्रसाद, प्रद्युम्न सोनी, दीनूबंधु गोस्वामी, बीके झा आदि थे। मांगों में सर्वोच्च सम्मान योजना के तहत राज्य की सभी महिलाओं को बिना कि...