नई दिल्ली, जून 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के शार्प शूटर दीपक धनखड़ को बेगमपुर इलाके में मंगलवार रात हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी से हरियाणा के रोहतक में गैंगवार में हुई एक हत्या मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि गैंगवार में मारा गया अनिल कुमार हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग का प्रतिद्वंद्वी था। दोहरा हत्याकांड के मामले में जमानत पर बाहर आने के बाद रोहतक के रिटोली गांव में बाइक सवार हमलावरों ने एक जून को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस को शक था कि उसे भगोड़े हिमांशु उर्फ भाऊ के चचेरे भाई की मौत का बदला लेने के लिए उसे निशाना बनाया था। स्पेशल सेल की टीम को हत्याकांड में शामिल हिमांशु उर्फ भाऊ गिरोह से जुड़े दीपक धनखड़ के बारे में इनपुट मिला थ...