लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में आरएसएस के पूर्व सह सरकार्यवाह भाऊराव देवरस और वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती श्रद्धा और धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि राम मोहन गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने मां सरस्वती, भारत माता, भाऊराव देवरस और रानी लक्ष्मीबाई के चित्रों पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्रार्थना सभा के बाद छात्राओं ने देशभक्ति गीत और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई के साहस, बलिदान और राष्ट्रप्रेम की गाथा प्रस्तुत की। आचार्य सर्वेश तिवारी ने दोनों महान विभूतियों के प्रेरक प्रसंगों को साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...