प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज। भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर एक अगस्त को हुई मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) की डिरेलमेंट की जांच तीसरे दिन भी जारी रही। पूर्वोत्तर रेलवे परिमंडल के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रणजीव सक्सेना ने ट्रैफिक, सिग्नल, ट्रैक और यांत्रिक विभाग के सुपरवाइजर्स से गहन पूछताछ की। सीआरएस ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई), परमानेंट वे इंस्पेक्टर (पीडब्ल्यूआई), सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कैरिज एंड वैगन), चीफ मकैनिकल इंस्पेक्टर (सीएमआई), और सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन) से तकनीकी और परिचालन संबंधी सवाल पूछे। सिग्नल प्रणाली, प्वाइंट सेटिंग, कोचों की स्थिति और ट्रेन संचालन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया गया। यह हादसा एक अगस्त की शाम करीब 4:15 बजे लूप लाइन नंबर 4 पर प्वाइंट नंबर 4 के पास हुआ था, जब ट्...