गुड़गांव, मई 15 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। दस वर्षीय बच्ची का अपहरण करने के मामले में सदर सोहना पुलिस की टीम ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वह बच्ची से अपने भाई से शादी करवाने के लिए उसका अपहरण किया था। आरोपियों की पहचान गगन और संदीप निवासी बदरपुर, दिल्ली और जाहिदा निवासी सोहना के रूप में हुई। पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि दस वर्षीय बच्ची का अपहरण हो गया है। शिकायत पर पुलिस ने सोहना सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सदर सोहना थाना पुलिस ने टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बच्ची को तीन घंटे के अंदर बदरपुर से सकुशल बरामद किया। उसके बाद गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी गगन ने बताया कि अपहरण हुई बच्ची को बहुत धूमधाम से शादी करान...