गंगापार, फरवरी 4 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के देवरिया गांव में मंगलवार दोपहर एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिरा और मौके पर ही उसका दम निकल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनो का तो रोकर बुरा हाल हो रहा था। घूरपुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी दिलीप गोस्वामी ट्रक संचालक है और खुद भी ट्रक चलाते हैं। दिलीप गोस्वामी के सात पुत्र और दो पुत्रियां हैं। दूसरे नंबर के 25 वर्षीय बेटे विकास गोस्वामी उर्फ बंटा और एक छोटे भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों काफी देर तक आपस में वाकयुद्ध एक दूसरे पर कर रहे थे। इसी बीच पिता दिलीप गोस्वामी आ गए और दोनों को फटकार लगाई तो विकास घर के अंदर गया और घर से तमंचा लेकर निकल...