लखनऊ, नवम्बर 24 -- बिजनौर थाना क्षेत्र में एक मकान में हिस्सेदारी बताकर भाई ने एडवांस रुपये लेने के बाद भी फर्जीवाड़ा कर परिचित की मां के नाम पर दान विलेख कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर पीड़ित ने डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल से शिकायत की। उनके आदेश पर बिजनौर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कटरा निवासी मो. मुस्तकीम के मुताबिक पिता मोहम्मद अली ने कटरा मोहल्ला स्थित पुश्तैनी मकान उन्हें रहने के लिए दिया था। जिसमें वह परिवार संग 40 साल से रह रहे थे। उनका छोटा भाई फारुख रायबरेली में परिवार संग रहता था। वर्ष 2021 में पिता के निधन के बाद फारुख ने उक्त मकान में हिस्सेदारी मांगी। इसपर पीड़ित ने उसे 26 अप्रैल 2024 को डेढ़ लाख रुपये लिखापढ़ी में दिए थे। शेष दो लाख रुपये बाद में देने को कहा था। आरोप है कि 4 सितंबर को फारुख ने आरिफ क...