एटा, सितम्बर 7 -- एटा, मोहल्ला अंबेडकरनगर में शनिवार रात को कमरे में जाकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी के फंदे से शव को नीचे उतारा और सांस होने की आशंका पर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजन शव को अपने साथ ले गए। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई है। शहर के मोहल्ला अंबेडकरनगर निवासी सुबोध चन्द्र (22 ) पुत्र कैलाश चन्द्र, छोटा भाई घर में रहते थे और एक बड़े भाई ससुराल में रहते है। चाचा राहुल के अनुसार शनिवार रात को सुबोध घर पर आए और कमरे में अंदर चले गए। रात करीब नौ बजे कमरे में जाकर साड़ी का फांसी फंदा बनाकर गले में डालकर आत्महत्या कर ली। कमरे से आवाज न आने पर छोटे भाई ने अन्य लोगों को बुलाया और किसी तरह से गेट खोला। कमरे में सुबोध का शव...