नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- दिल्ली के नंद नगरी के बी-एक पार्क में शनिवार को युवक को गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। हालांकि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का दावा है कि मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार जांच और छापेमारी की जा रही है। हत्या के पीछे का कारण और वारदात में इनके सहयोगियों के बारे में गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हत्या वऔर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपियों के रूट मैप को भी खंगाल रही है। परिजनों के मुताबिक, 25 वर्षीय सनी ई-रिक्शा चलाता था। इनका परिवार पहले नंद नगरी इलाके में ही रहता था। लेकिन कुछ महीनों पहले ही वे लोग यहां से उत्तमनगर शिफ्ट हो गए थे। शनिवार को सनी को नंद नगरी से किसी का कॉल आया था। इसके ब...