बरेली, जून 7 -- सपा पार्षद के भाई ने सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद छात्रा पर निकाह का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मना करने पर तमंचे का फोटो भेजकर धमकाया और फिर कॉलेज जाते समय जबरन कार में बैठाकर छेड़छाड़ की। डर के कारण छात्रा ने कॉलेज जाना भी छोड़ दिया। इस मामले में सपा पार्षद और उसके भाई समेत तीन आरोपियों पर थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रेमनगर क्षेत्र निवासी छात्रा का कहना है कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर सुर्खा बानखाना निवासी जुहैब रजा की रिक्वेस्ट आई, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उनमें बातचीत होने लगी तो फरवरी माह से जुहैब ने निकाह का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता पिता ने पहले ही तय कर रखा है। इस पर जुहैब ने तमंचे का फोटो भेजकर कहा कि उससे निकाह न करने पर पिता और मंगेतर की हत्या कर देगा। फिर उसन...