पलामू, अक्टूबर 5 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर थाने के चोरटिया गांव में दो भाइयों के बीच हुई जमीनी विवाद के बाद बड़े भाई ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं को बेरहमी से वर्ग कक्ष से बाहर निकालकर स्कूल में ताला जड़ दिया। इससे कुछ देर के लिए स्कूल में अफ़रा तफरी मच गई। स्कूल के हेडमास्टर आदि प्रारंभिक विरोध किए परंतु बच्चे डर कर स्कूल से निकल भागे। शनिवार को स्कूल खुला परंतु माहौल सामान्य नहीं हो पाया है। विश्रामपुर के थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने बताया कि संबंधित हेडमास्टर से बात हुई है। अभीतक कोई आवेदन नहीं मिला है जिससे कोई अग्रेतर कार्रवाई नहीं हुई है। हेडमास्टर ने रविवार को आवेदन देने की बात कही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चोरटिया के स्व झरी साव के दो लड़के श्यामलाल साव व नंदू साव हैं। बड़ा लड़का श्यामलाल...