मुरादाबाद, अगस्त 30 -- साइबर ठगों ने मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी मजदूरी की यूपीआई आईडी हैक कर उसके खाते से 99 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। जिस समय ठगी हुई पीड़ित फोन पर अपने बड़े भाई से बात कर रहा था। फोन कटते ही उसके पास एक के बाद एक दस मैसेज आए, जिससे ठगी का पता चला। शिकायत पर मूंढापांडे पुलिस ने केस दर्ज किया है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सिरसखेड़ा निवासी मोहम्मद उस्मान शटरिंग के काम में मजदूरी करता है। उस्मान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे वह फोन पर अपने बड़े भाई से बात कर रहा था। उसी दौरान उसके फोन पर एसएमएस आने शुरू हो गए। बात खत्म करने के बाद फोन काटा तो देखा उसके खाते से गूगल पे के माध्यम से दस बार में 99 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया। हैरान करने वाली बात यह रही कि थोड़ी दे...