हापुड़, अगस्त 19 -- गांव सिखैड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई व उसके परिजनों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित कादिर ने बताया कि उसका भाई शेरूद्दीन दबंग किस्म का व्यक्ति है और असमाजिक तत्वों के साथ उठता-बैठता है। आरोप है कि 3 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे शेरूद्दीन, रिहान, रुकसार उर्फ भूरी, उसमान, इमरान, मुनीजा, अफरोज, कशिफा उसके घर में घुस आए। आरोप है कि इन सभी ने उसकी पत्नी शमा के साथ अभद्रता की, गाली-गलौज व मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कादिर का कहना है कि उसकी पत्नी व बच्चों ने शोर मचाकर पड़ोसियों की मदद से खुद को बचाया। इस दौरान यूनूस व अंजुम सहित कई ग्रामीण मौके पर आ गए और बीच-बचाव कराया। पीड़ित के अनुसार श...