मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। बैरिया बस स्टैंड के पास 17 नवंबर को 1.16 किलो हेरोइन संग गिरफ्तार पूर्वी चंपारण के घरहरवा निवासी राजेश्वर पंडित अपने छोटे भाई कामेश्वर पंडित के साथ मिलकर मणिपुर से हेरोइन की तस्करी करता था। उसका ग्रामीण राकेश महतो मणिपुर में सहयोग करता था। ये सभी मोतिहारी जेल में बंद हरिनाथ राय गैंग के लिए हेरोइन की तस्करी करते थे। कामेश्वर व राकेश मणिपुर के चुड़ा चांदपुर में रहते हैं। सीमा पार के तस्करों के सिंडिकेट से वे हेरोइन की खेप लेकर कामेश्वर अपने भाई राजेश्वर को सौंपता था। राजेश्वर ने ये बातें स्वीकारी हैं। पुलिस ने राजेश्वर के साथ पूर्वी चंपारण जिला के नकरदेई थाना के भवानीपुर बाजार निवासी पूनम देवी को गिरफ्तार किया था। पूनम हरिनाथ राय व सिरसिया माल निवासी स्मैक के तस्कर कादिर हुसैन गैंग से जुड़ी है। वह...