बस्ती, जुलाई 5 -- बस्ती। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के रामपुर रेवटी निवासी सतीष मिश्र (58) की मौत शरीर में लगी आंतरिक चोटों के चलते हुई थी। सतीक्ष मिश्र के पिटाई का आरोप उनके भाई राजेश मिश्र, भाई की पत्नी सत्यभामा और भतीजी प्रिया मिश्र पर है। पुलिस ने मौत के 15 दिन बाद पुत्र की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के रामपुर रेवटी निवासी सतीश मिश्र (58) पुत्र रामकेवल मिश्र की संदिग्ध परिस्थिति में 15 जून को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। मृतक के सौरभ मिश्र ने मुंडेरवा पुलिस को सूचित किया था कि उनके पिता की मौत पिटाई से हुई है। सौरभ उस समय दिल्ली में थे। पुत्र की सूचना पर एएसपी ओपी सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। सतीश मिश्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस को दी...