पटना, जुलाई 29 -- बिहार के मनेर से विधायक और राष्ट्रीय जनता दल के नेता भाई वीरेंद्र एक पंचायत सचिव के साथ विवाद को लेकर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। पंचायत सचिव ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एससी-एसटी थाने में केस दर्ज करवा दिया है। इस बीच अब भाई वीरेंद्र ने पूरे विवाद पर अपनी सफाई भी दी है। राजद विधायक अपनी सफाई देते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि भाई वीरेंद्र डरने वाला आदमी नहीं है। यह हमको बदनाम करने की साजिश है। राजद विधायक ने कहा, 'हम जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं और जनता के नुमाइंदे हैं। जनता का काम करना ही हमारा काम है। फिर चाहे वो पंचायत सचिव हो या चपरासी हो या कर्मचारी या पदाधिकारी हो। हम सभी जगह फोन करते हैं और लोगों का काम कराने का काम करते हैं। उसी क्रम में जब मैं सराय गया था तो पीड़ित परिवार के लोगों ने हमसे म...