पटना, जुलाई 27 -- अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का सरकारी कर्मचारी को धमकी देने वाला ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो पंचायत सचिव को जूते से मारने की बात कर रहे हैं। प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर नौकरी से भी निकलवाने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। करीब 3 मिनट का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फोन किया था। लेकिन सचिव ने विधायक को पहचाना नहीं, और आम आदमी की तरह बात करने लगा। जिससे भाई वीरेंद्र भड़क गए। हालांकि हिन्दुस्तान ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो में बातचीत शुरू करते हुए आरजेडी विधायक ने फोन करते हुए कहा कि मैं भाई वीरेंद्र बोल रहा हूं, इस पर पंचायत सचिव ने जवाब देते हुए कहा- बोलिए इस पर भाई वीरेंद्र नाराज होकर...