सिरोही, अक्टूबर 22 -- सिरोही जिले के आबू रोड कस्बे में दीपावली की चहल-पहल के बीच एक भयावह घटना हुई। ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ओमप्रकाश पर चार युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना बस स्टैंड के पास हुई और पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक, कांस्टेबल ओमप्रकाश सड़क के बीच खड़े चार युवकों से उन्हें हटने को कह रहे थे। शुरुआत में लड़कों ने बदसलूकी और धमकी दी, लेकिन जैसे ही कांस्टेबल ने चेतावनी दी, उनमें से एक ने दौड़कर चाकू से हमला कर दिया। हमले में कांस्टेबल को मामूली चोटें आईं, लेकिन वह गंभीर स्थिति से बच गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सभी आरोपी आबू रोड के डेयरी गांव के निवासी हैं। पुलिस अब उनसे गहन पूछताछ कर रही है और मामले की पू...