जयपुर, सितम्बर 27 -- जयपुर में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर दिया। 26 वर्षीय युवक ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आखिरी वक्त में उसने अपने बड़े भाई को फोन कर कहा- "मैंने जहर खा लिया है, मरने जा रहा हूं।" लेकिन मदद की आस में किया गया यह फोन भी उसकी जिंदगी नहीं बचा पाया। गोविंदपुरा, सांगानेर सदर निवासी रवि नामा फाइनेंस एजेंट का काम करता था। पिता की मौत के बाद तीनों भाई एक साथ ही रहते थे। शुक्रवार सुबह वह रोज की तरह बाइक लेकर काम पर निकला। परिजनों को नहीं पता था कि कुछ ही घंटों बाद घर पर मातम छा जाएगा। करीब 1:30 बजे रवि ने अपने बड़े भाई गणेश को कॉल किया और भावुक लहजे में कहा- "मैं सब छोड़कर जा रहा हूं।" गणेश ने घबराकर कई बार कॉल बैक किया, लेकिन रवि ने फोन नहीं उठाया। परिवार में हड़कंप मच गया। रिश्तेदार और परिजन चारों ओ...