नई दिल्ली, जुलाई 12 -- गुरुग्राम में राधिका यादव की हत्या करने के आरोप में उसके पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही हैं। गुरुवार सुबह 10.30 बजे गोलियों की आवाज सुनने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद राधिका के चाचा कुलदीप यादव भाग पर मौजूद गए थे। सबसे पहले उन्होंने ही राधिका को खून से लथपथ हालत में देखा था। इसके बाद वह उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने राधिका को मृत घोषित कर दिया। दीपक यादव के खिलाफ एफआईआर कराने वाले भी कुलदीप यादव ही थे। इस बीच अब राधिका के ताऊ विजय यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि बेटी की हत्या करने के बाद दीपक बहुत ज्यादा दुखी था और कह रहा था कि मुझे बहुत बड़ी गलती हो गई। आजतक से बातचीत में विजय यादव ने कहा कि जैसे ही वह द...