मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- बरला। शादी के 15 वर्ष बाद बड़े भाई और भाभी को पुत्र प्राप्ति के बाद हरियाणा निवासी युवक अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ मन्नत पूरी होने पर भोलेनाथ की भव्य झांकी के साथ विशाल कांवड़ एवं गंगाजल लेकर जा रहा है। देवनागरी हरिद्वार से लाखों कांवड़ियां गंगाजल लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। हरियाणा के ग्राम नारायणा जिला पानीपत निवासी कांवड़िया सौरभ गुर्जर ने बताया कि उसके भाई सुशील गुर्जर व पत्नी सुमन को शादी के 15 वर्ष बाद भी पुत्र प्राप्ति नहीं हुई, तो उसने भोलेनाथ से उनके लिए पुत्र प्राप्ति के मन्नत मांगी थी। पांच माह पूर्व भाभी को भोलेनाथ के आशीर्वाद से पुत्र की प्राप्ति हुई। मन्नत पूरी होने पर सौरभ अपने आधा दर्जन से अधिक साथी कांवड़ियों मेहुल गुर्जर, रजत गुर्जर, राहुल गुर्जर, अंशुल, मनोज, प्रियांशु आदि के साथ भगवान...