फरीदाबाद, दिसम्बर 30 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। धोखाधडी करने, फर्जी हस्ताक्षर करके लोन लेने व फर्म से हटाने, कुछ गाडियों को गलत तरीके से इस्तेमाल करने व कुछ गाडियो को बेचने के आरोप में एक भाई ने अपने दूसरे भाई व उसकी पत्नी व बेटे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एक भाई ने दूसरे सगे भाई पर सम्पति पर कब्जा करने, गाली गलौच करने व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। जयवीर सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि श्याम सुंदर उसका सगा भाई है। उसने बताया कि साल 2000 में उसके पिता ने उपरोक्त फर्म मैसर्स श्याम रोड लाईन्स खोली थी। जिसमे उसके पिता ने श्याम सुन्दर सिंह को प्रोपराईटर बनाया था। उक्त फर्म को वह दोनो भाई ही चलाते थे व उक्त फर्म से जो भी मुनाफा आता था, श्याम सुदंर व उसकी पत्नी सीमा देवी के नाम से खरीदता था और उसे मात्र खर्च के ल...