बागपत, जनवरी 4 -- चांदीनगर क्षेत्र के एक गांव में कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसके भाई और भाभी ने मारपीट कर दी। जिससे क्षुब्ध होकर छात्रा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर जान देने के लिए पहुंच गई। इसी बीच किसानों की नजर उस पर पड़ गई। उन्होंने दौड़कर छात्रा को वाहन के नीचे आने से बचा लिया। इसके बाद डॉयल-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस छात्रा को थाने ले गई। चांदीनगर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी कक्षा आठ में पढ़ती है। बताया जाता है कि बच्चों के झगड़े को लेकर छात्रा के साथ उसके भाई और भाभी पिटाई कर दी। जिससे आहत हो छात्रा जान देने के इरादे से हिंड़न नदी की और चली गई। पता चलने पर परिजन उसे वापस घर ले आए। बताया जाता है कि घर पहुंचते ही भाई ने उसके साथ फिर से मारपीट कर दी। जिससे आहत हो छात्रा रोती हुई ईस...