हरदोई, नवम्बर 22 -- मल्लावां। दो भाइयों के विवाद की सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस टीम पर हमला कर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित गंभीर धाराओं में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नारायण मऊ गांव निवासी अजीत का उसके भाई कुलदीप से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अजीत ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुँची पुलिस टीम पूछताछ कर ही रही थी कि तभी आरोपी संदीप कुमार और उसका भाई कुलदीप पीआरबी के चालक होमगार्ड त्रिभुवन के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। आरोप है कि दोनों ने पुलिस वाहन का शीशा भी तोड़ दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर जेल भ...