बरेली, सितम्बर 24 -- बरेली। कारोबार के लिए संयुक्त रूप से खरीदी जमीन पर भाई और भतीजे ने कब्जा कर लिया। छोटे भाई ने अपना हिस्सा मांगा तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में थाना बारादरी में दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। कांकर टोला निवासी निसार अहमद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने भाई नियाज अहमद के साथ 15 जून को मिघाई टोला में 211 वर्ग गज जमीन खरीदी थी। दोनों भाइयों ने वहां गोदाम का निर्माण कराया और कबाड़ का काम शुरू कर दिया। कुछ दिन से नियाज अहमद और उसका बेटा करीम जमीन व कारोबार को अपना बताने लगे। आरोपियों ने गोदाम में उनके आने-जाने पर भी रोक लगा दी। 18 सितंबर को वह अपने रिश्तेदारों के साथ नियाज अहमद को समझाने गए तो वह और उसका बेटा करीम आक्रोशित हो गए। दोनों ने गालीगलौज कर उनसे मारपीट की और दोबारा वहां आने पर ज...