मथुरा, जून 30 -- पारवारिक कलह व शक के चलते भाई और भतीजी की हत्या करने के आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थलों पर ताबड़तोड़ दबिश देकर तलाश कर रही हैं। पुलिस टीमें अब तक करीब एक सैंकड़ा सीसी टीवी फुटेज खंगाले हैं। लोकल इंटेलीजेंस की मदद भी ली गयी है। बताते चलें कि कटरा केशव देव, मल्लपुरा निवासी संजय पर उसके भाई खिल्लन ने पत्नी को बुरी नजर से देखने के शक के चलते आक्रोशित होकर शुक्रवार देर रात खाना खाते समय चाकू से ताबड़तोड़ बार कर दिये। उसकी चीख सुन कमरे से आये बेटे ने चाचा को पकड़ा और बेटी अंजलि ने पिता को बचाया तो उसने भतीजी को भी चाकू मारकर लहुलुहान कर दिया। इससे चीख पुकार मच गयी। इस दौरान खिल्लन छत से कूद कर भाग गया। परिजनों ने दोनों को उपचार को भर्ती कराया था। पिता-पुत्री की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौ...