गिरडीह, जून 21 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड स्थित विवेक नगर निवासी अजीत प्रसाद सोनी ने अपने भाई-भतीजा व अन्य पर घर तोड़ने और घर में रखे सामान की चोरी किए जाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर बगोदर थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले का जायजा लेने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि वे दो भाई हैं। कहा कि जिस जमीन पर घर बना हुआ था वह मेरे हिस्से की जमीन है, मगर बड़े भाई मोहन स्वर्णकार, भाभी सावित्री देवी, भतीजा पप्पू सोनी, चंदन सोनी, बसंत सोनी आदि ने 17 जून को घर को तोड़कर वहां रखे गहनों सहित अन्य सामान की चोरी कर ली है। आवेदन में कहा है कि कुछ दिनों से उनके हिस्से वाले घर में उनके माता-पिता रह रहे थे जबकि रोजी-रोजगार के लिए अपने पूरे परिवार के साथ वे बगोदर श्...