संभल, नवम्बर 6 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी अजयपाल, जो अपने गांव में जन सेवा केंद्र चलाते हैं, एक शातिर ठग की चाल में फंस गए। बुधवार शाम को एक युवक उनके केंद्र पर पहुंचा और भावुक कहानी सुनाई कि उसका "भाई बीमार है" और इलाज के लिए तुरंत पैसे भेजने हैं। अजयपाल ने मानवता के नाते मदद की और युवक के बताए मोबाइल नंबर पर 14,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। युवक ने विश्वास जीतने के लिए उन्हें 8,000 रुपये मौके पर थमा दिए और कहा कि बाकी 6,000 रुपये संभल जाकर देगा। भरोसे में आकर अजयपाल युवक के साथ संभल पहुंच गए। वहाँ ठग पहले उन्हें साइबर कैफे से लेकर कई जगहों पर घुमाता रहा। आखिर में वह उन्हें एक पेट्रोल पंप पर ले गया और बोला कि "वहाँ से स्कैनर मशीन उठाकर लाओ।" जैसे ही अजयपाल बाइक से उतरे, ठग बाइक स्टार्ट कर भाग निकला! जब तक अजयपाल को कुछ स...