नई दिल्ली, जून 29 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी रविवार को जंतर-मंतर से दिल्ली की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने चेतावनी दी कि इसी जंतर-मतर से जैसे कांग्रेस का सफाया किया गया था वैसे ही बीजेपी की भी सरकार जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाती रही तो रेखा गुप्ता की सरकार तीन साल से ज्यादा नहीं चल पाएगी। उन्होंने बीजेपी कांग्रेस को भाई बहन बताते हुए दिल्ली के लोगो को एक कसम भी खिलवा दी। उन्होंने कहा, बीजेपी कांग्रेस एक जैसी पार्टी है। दिल्ली का चुनाव दोनों ने मिलकर लड़ा। दोनों पार्टियों का एक ही सिस्टम है। आम आदमी पार्टी के आने से पहले कांग्रेस ने भी खूब झुग्गियां तोड़ी। बीजेपी-कांग्रेस अमीरों की पार्टियां है। केवल आम आदमी पार्टी देश की पार्टी है जनता की पार्टी है। उन्होंने कहा...