बाराबंकी, नवम्बर 5 -- सुबेहा। पांच माह पूर्व दो पक्षों में हुई मारपीट का बीच बचाव करने पर विपक्षी ने भाई बहन की पिटाई कर दी। मारपीट में घायल भाई व बहन ने स्थानीय पुलिस में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के बनकोट मजरे उमरवल किरसिया गांव का है। बनकोट मजरे उमरवल किरसिया गांव में बीती 18 मई की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष में संघर्ष हो रहा था। अपने द्वार पर बैठे नंद कुमार व उनकी बहन हो रहे संघर्ष का बीच बचाव करने लगी। एक पक्ष के रामलाल, सुकरू, पंचम राकेश, चंद्र केश व सनेही आदि ने विपक्ष को छोड़कर बीच बचाव कर रहे नंद कुमार व इनकी बहन की जमकर पिटाई करके लहुलूहान कर दिया। थाने से न्याय न मिलने पर भाई-बहन अदालत की शरण में चले गए। जहां अ...