देवघर, अगस्त 27 -- सारवां,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन व प्रकृति का पर्व करमा की शुरुआत तीज पर्व के उपरांत बुधवार को भादो मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को परंपरागत तरीके से बालू उठाव रस्म के साथ की गई। कुवांरी कन्याओ ने नदी में स्नान कर डाला में बालू भरकर उसे माथे पर लेकर करम गीत हुए घर पहुंची। घर के आंगन को गोबर से लीपकर उस पर बालू से भरे डाला को रखा गया। डाला में जवा पारने व उसे अंकुरित होने का रस्म करम गीत- बाबा के अंगिनवा धरलो जावा डाला, कसियो काटी-काटी झाड़ू बनेलों, बाबा के अंगनवा झाड़व हो जैसे गीत गाकर पूरी की गई। कर्मा पर्व भादो मास की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इसके पूर्व बुधवार से प्रतिदिन जवा डाला के चारों तरफ घूम-घूमकर करम गीत गाकर करम देवता को रिझाया जाएगा। इसमें करम वृक्ष की पूजा होती है। इसकी तैयारी बुधवार से क्षेत...