कौशाम्बी, दिसम्बर 15 -- मंझनपुर, संवाददाता। कौशाम्बी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी 15 साल की बेटी कनैली स्थित निजी स्कूल की छात्रा है। 13 दिसंबर की सुबह वह घर से साइकिल लेकर स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन की गई। इस दौरान पता चला कि ननिहाल का रहने वाला युवक उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। पीड़िता की मानें तो बेटी के बाबत पूछताछ करने जाने पर आरोपी की बहन ने उसके साथ अभद्रता की। मामले की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों के साथ किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...