प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। हरतालिका तीज पर मंगलवार शाम बाइक से बाबा बेलखरनाथ धाम दर्शन पूजन करने जा रहे भाई-बहन को आधा दर्जन लोगों ने रास्ते में रोक लिया। लोग रॉड, डंडा लेकर भाई पर टूट पड़े। वह सड़क पर ही बेहोश हो गया। बहन बचाने दौड़ी तो उसे भी पीटा। बहन ने पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा चोटें पहुंचाने का केस दर्ज किया है। रानीगंज थाना क्षेत्र के जरियारी गांव निवासी कमलेश बहादुर सिंह की बेटी मनु सिंह मंगलवार रात करीब आठ बजे हरतालिका तीज पर अपने भाई के साथ बाइक से पूजा के लिए बाबा बेलखरनाथ धाम जा रही थी। रास्ते में रामपुर आधारगंज हनुमान मंदिर के समीप जमीन संबंधी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन लोगों ने भाई-बहन को रोककर धारदार हथियार, रॉड, डंडे से पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान...