अमरोहा, दिसम्बर 12 -- आपसी रंजिश में भाई-बहन की सरेराह घेरकर पिटाई कर दी गई। विरोध पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कैलसा बाईपास पर मन्नत वाली गली में गुरुवार सुबह की घटना में यहां के निवासी साबिर अपनी बहन माला के साथ डेयरी से दूध लेने जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले हैदर व सुल्तान ने हमला कर दिया। आरोपियों ने भाई-बहन की जमकर पिटाई की। मारपीट में दोनों गंभीर घायल हो गए। मामले में साबिर ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। सीओ सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...