गाज़ियाबाद, अगस्त 1 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम में आईबी के कर्मचारी और उनकी बड़ी बहन की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। मृतकों के मामा ने पिता, दादा और सौतेली मां पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कविनगर थाने में शिकायत दी। मूलरूप से थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के गांव अयादनगर निवासी 25 वर्षीय अविनाश कुमार उर्फ बिट्टू और उनकी 28 वर्षीय बड़ी बहन अंजलि सौतेली मां रितु के साथ गोविंदपुरम एच-ब्लॉक रहते थे। पिता सुखबीर सिंह काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (सीआईएसआर) में नौकरी करते हैं। उनकी पोस्टिंग गोवा में है। अविनाश की मां कमलेश की वर्ष 2007 में मौत हो चुकी है, जिसके बाद पिता ने रितु से दूसरी शादी कर ली थी। अविनाश इंटेलीजेंस ब्यूरो के चाणक्यपुरी दिल्ली स्थित दफ्तर में काम करते थे, जबकि अंजलि नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकर...