मेरठ, नवम्बर 5 -- दौराला। नगरपंचायत लावड़ के मोहल्ला छोटा मंदिर निवासी एक युवती के साथ सोमवार देर रात पड़ोसी मां बेटों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। बीच बचाव में आए उसके भाई के साथ भी मारपीट की गई। पीड़िता ने चौकी पहुंचकर पुलिस को जानकारी देते हुए आरोपी मां बेटों के खिलाफ तहरीर दी। चौकी पर दी तहरीर में मोहल्ला छोटा मंदिर निवासी आंचल ने बताया कि वह अपने भाई प्रिंस के साथ अपने घर पर बैठी हुई थी। इस दौरान पड़ोसी महिला अपने दो पुत्रों के साथ उसके घर पहुंची और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू की। उसके भाई ने विरोध करते हुए बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया। शोर मचाया तो आरोपी मां बेटो धमकी देकर भाग निकले। चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...