कोडरमा, अगस्त 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में शनिवार को रक्षा बंधन का पर्व पारंपरिक रीति-रिवाज, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बाजारों में मिठाई, राखी और उपहार खरीदने वालों की भीड़ रही। रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानों ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र, स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की, जबकि भाइयों ने उपहार देकर जीवनभर रक्षा का संकल्प लिया। गांव-गांव में दिनभर भाई-बहन के मिलने-जुलने और मिठाई बांटने का सिलसिला चलता रहा। सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत और आपसी प्रेम के संदेश पर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...