रुद्रपुर, अगस्त 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता रक्षाबंधन का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में त्योहार की तैयारियां जोरों पर रहीं। बहनों ने थाल सजाकर उसमें राखी, चावल, दीपक और मिठाई रखी और अपने भाइयों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर जीवनभर रक्षा का संकल्प लिया। बाजारों में मिठाई, गिफ्ट पैक और राखी की खरीदारी चरम पर रही। वहीं बच्चों में चॉकलेट राखियों और गिफ्ट पैक का विशेष क्रेज देखने को मिला। रक्षाबंधन के इस पर्व में मिठाइयों के साथ चॉकलेट का चलन भी जोर पकड़ रहा है। पारंपरिक मिठाइयों के साथ भाइयों ने बहनों को चॉकलेट गिफ्ट पैक भेंट किए। वहीं त्योहार से एक दिन पहले और उसी दिन भी बाजार में मेहंदी के स्टॉल और ब्यूटी पार्लर पर महिलाओं और युवतियों की भीड़ लगी रही। हाथों में रंग-बिरंगे डिजाइन क...