मधेपुरा, अगस्त 10 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्रों में भाई बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को हर्षोल्लास और परंपरा पूर्वक मनाया गया। सुबह लोग स्नान कर देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया। इसके उपरांत बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सुत बांधकर जन्म जन्म तक सुख-दु:ख में साथ निभाने का वचन भाईयों से लिया। वहीं भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया। इस दौरान मुंह मीठा करने का दौर भी जारी रहा। रक्षाबंधन पर्व को लेकर कुमारखंड, रामनगर महेश, बेलारी ,रानीपट्टी सुखासन, रहटा, परमानंदपुर, लक्ष्मीपुर भगवती, बिशनपुर सहित अन्य पंचायतों में लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। इस दौरान सभी बाजारों में दिनभर राखी व मिठाई की खरीद को लेकर काफी चहल-पहल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...